हादसे में इंदौर का परिवार खत्म: बैतूल में कार टकराने से 5 की मौत, एक बेटा पहले खो दिया था

author-image
एडिट
New Update
हादसे में इंदौर का परिवार खत्म: बैतूल में कार टकराने से 5 की मौत, एक बेटा पहले खो दिया था

बैतूल. बैतूल-इंदौर नेशनल (Betul-indore highway acciedent) हाईवे-59 A पर 30 दिसंबर को दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पति-पत्नी के अलावा इंदौर के एक दंपती और उनका बेटा शामिल हैं। सभी लोग टेमांगाव की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान MP-09, CJ-7018 गाड़ी पेड़ से टकरा गई है।

इंदौर का परिवार खत्म

पुलिस के मुताबिक, हादसे में दंपत्ति राजकुमार चढोकार (38), उनकी पत्नी शोभा (35) ने दम तोड़ दिया। इनके अलावा इंदौर के अनिल श्रीराम (45) उनकी पत्नी हेमलता और 23 साल के बेटे निशांत की भी मौत हो गई। गाड़ी को निशांत चला रहा था। निशांत की गाड़ी 2008 में भी दुर्घटना की शिकार हुई थी। तब उसके छोटे भाई की मौत हो गई थी। जबकि दुर्घटना में दीपा भी घायल हुई है। उनके इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

हादसे पर CMO मध्यप्रदेश ने ट्वीट कर लिखा कि सीएम शिवराज (cm shivraj) ने बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह शोक सहन करने का सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

द सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

road acciedent betul sadak hadsa Betul-indore highway acciedent सड़क हादसा TheSootr CM Shivraj इंदौर में हादसा Indore